नरेश शर्मा, रायगढ़। एनटीपीसी लारा से निकलने वाली फ्लाई ऐश को अवैध रूप से डंपिग करने के मामले में पर्यावरण विभाग ने एक शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए ग्राम कलमी से 6 गाडियों को पकड़ा है। ये सभी 6 गाड़ियां भारतमाला प्रोजेक्ट में बन रही सड़क के लिये भेजी जा रही थी और ट्रांसपोर्टरों ने इसे रायपुर की बजाय रायगढ़ के ग्राम कलमी स्थित उस जमीन पर डंपिग करने की तैयारी कर दी थी जो जिंदल उद्योग की जमीन है।

इस संबंध में जिला पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने बताया कि जिंदल उद्योग की तरफ से एक शिकायत मिली थी कि उनकी जमीन पर कुछ गाडियों में अवैध रूप से फ्लाई ऐश डालने की तैयारी की गई है और शिकायत के तुरंत बाद 10 बजे के करीब 6 गाडियों को मौके से पकड़ा, जिनके उपर 4 लाख 5 हजार का जुर्माना करते हुए सभी गाड़ियों को वापस एनटीपीसी लारा भेजने के निर्देश दिये गए। पर्यावरण अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि एनटीपीसी लारा से निकलने वाला फ्लाई ऐश जहां भेजा जाना था वहां ना जाकर वो रायगढ़ में भी खपाने की तैयारी थी और इसी के लिये नियमानुसार एनटीपीसी पारा पर यह जुर्माना किया गया है।

एक जानकारी के अनुसार एनटीपीसी लारा से निकलने वाले फ्लाई ऐश की डंपिंग मामले में कुछ ट्रांसपोर्टरों के द्वारा भाडा बचाने के लिए गाडियों में लगे जीपीएस सिस्टम को भी एक गाड़ी में डालकर अधिकारियों को अंधेरे में रखने का प्रयास किया था। लेकिन जब शिकायत मिली तब ट्रांसपोर्टरों की यह लापरवाही पकड़ी गई। जिस पर बड़ा जुर्माना एनटीपीसी को भुगतना पड़ रहा है।

पर्यावरण विभाग ने फ्लाई ऐश परिवहन गाड़ियों में सीजी 13 एयू 2301, सीजी 13 बीडी 0909, सीजी 13 एडब्ल्यू 1384, सीजी 13 एव्ही 2302, सीजी 13 एडब्लयू 1386, सीजी 13 एयू 2299 को ग्राम कलमी के पास फ्लाई एश का परिवहन करते हुए पकड़ा है।