रायपुर। पर्यावरण को संतुलित रखने, शुद्ध रखने के लिए जरूरी है कि वातावरण को हरा-भरा रखे, साफ-सुथरा रखे. इसी धेय के साथ आज ग्रीम आर्मी रायपुर जोन की ओर से साफ-सफाई अभियान चलाया गया है. ग्रीम आर्मी के सदस्यों ने महादेवा तालाब में श्रम दान किया.
सुबह 8 बजे ग्रीम आर्मी के सदस्य चंगोराभाठा स्थित महादेवा तालाब पहुँचे. तालाब में ग्रीम आर्मी के सदस्यों ने सबसे पहले तालाब पार सफाई की शुरुआत की. तालाब के पार चारों ओर फैले गंदगी को हटाया गया. तालाब में फैले कचरों को निकाला गया. इसके बाद वहाँ पर वृक्षारोपण के लिए गड्ढे किए गए.
ग्रीम आर्मी के इस अभियान में स्थानीय पार्षद मीनल चौबे, कोपल क्रिएटिव संस्था, एनएसएस के छात्र-छात्राएं, प्रोफेसरों की विशेष मौजूदगी रही. वहीं ग्रीम आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे, अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर, कृष्ण कुमार वर्मा, नरेन्द्र गोस्वामी, नवनीत चावड़ा, चंद्रकांत देवांगन, रात्रि लहरी सनत देवांगन, कविता कुंभज आकाश कुशवाहा, पद्मीनी वर्मा , पुनीत चंद्रा एसपी साहू संजू साहू, रूमा विश्वकर्मा, डॉ मनोज ठाकुर अनिल वर्मा एवं अलग-अलग जोन के 40 सदस्य उपस्थित रहें.
ग्रीम आर्मी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि आज की तरह ही कल रविवार को भी तालाब में सफाई अभियान चलाया जाएगा. तालाब के पार पेड़ लगाएंगे जाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि चीनी सीमा पर शहीद हुए जवानों की स्मृति में भी पौधें रोपे जाएंगे. पर्यावरण को संतुलित रखने का दायित्व हम सभी का है. हमारी कोशिश है कि हम शहर के वातावरण को प्रदूषित होने से बचा सकें.