कुंदन कुमार, विकास कुमार, पटना/सहरसा. भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे बीएसईआई डीसी सहरसा के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के घर आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है. जिसमें भारी मात्रा में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है.

अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार को संविदा सेवा से तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. इसकी जानकारी पटना के महाप्रबंधक प्रशासन ने आदेश जारी कर दी है. प्रमोद कुमार के ऊपर भारी अनियमित के आरोप लगे हैं और इनके द्वारा करोड़ों रुपए विकास के लिए खर्च किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि अभी भी निगरानी और आर्थिक अपराध की टीम इनके पटना आवास पर छापामारी कर रही है. खबर है कि इनके कई ठिकाने पर छापामारी जारी है.

बता दें कि प्रमोद कुमार कार्यपालक अभियंता के रूप में कार्य कर रहे थे. प्रमोद कुमार ने करोड़ों को अवैध संपत्ति बनाई है, जिसको लेकर हो छापामारी हो रही है.

शिक्षा विभाग के बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना के बर्खास्त कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के सहरसा स्थित आवास पर वहीं इस मामले से जुड़े पंचगछिया गांव में ओमप्रकाश सिंह के आवास एवं हटियागाछी स्थित विजय सिंह के आवास सहित एक साथ तीन जगहों पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की.

दरअसल, मामला शिक्षा विभाग के सिविल वर्क के टेंडर में करोड़ो के घोटालों से जुड़ा हुआ है. इसी मामले में कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार को विभागीय कार्रवाई में बर्खास्त भी किया गया है.

आज अहले सुबह आर्थिक इकाई की टीम ने कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के नया बाजार के उचित नगर मुहल्ले स्थित किराये के आवास पर छापेमारी किया. आवास से अभियंता गायब मिले. लगभग 6 घंटा तक चली छापेमारी के दौरान ईओयू की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया. सहरसा जिले में एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी हुई.

इसे भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई जारी, इधर विरोध के बीच 15 दिन में 4 करोड़ 53 लाख लोगों के फॉर्म जमा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H