कुमार इंदर, जबलपुर। ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रोड की सुरक्षा निधि निकालने के एवज में आरोपी ने मांगी थी रिश्वत।

बताया जा रहा है कि एनवीडीए में एसडीओ के पद पर पदस्थ संतोष कुमार रैदास ने सुदर्शन लाल सोनकर से नहर पर बनी रोड की सुरक्षा निधि निकालने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। सुदर्शनलाल सोनकर ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू को की। ईओडब्ल्यू ने मामले की तस्दीक करने के बाद सोमवार को कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें ः महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस ने बनाई स्पेशल 40 महिला कमांडो की टीम, चप्पे चप्पे पर रहेंगी तैनात

ईओडब्ल्यू के मुताबिक आरोपी एसडीओ बरगी स्थित अपने दफ्तर में सुदर्शनलाल सोनकर से 50 हजार की रिश्वत ले रहा था। जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ईओडब्ल्यू ने उसके घर में दबिश दी। जहां उनकी संपत्ति की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें ः शिवराज कैबिनेट में आईटी की नई पॉलिसी सहित कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!