शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जबलपुर की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उप यंत्री और रोजगार सहायक को 65,000 रुपये की घूस लेते पकड़ा गया। फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

छिंदवाड़ा में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर ने रिश्वत लेने के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता लालजी सोलंकी ने बताया कि उनके भाई की पत्नी, आरती वर्मा, ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच हैं। आरोप है कि चौरई जनपद पंचायत के उपयंत्री नीरज डेहरिया और ग्राम पंचायत खिरखिरी के रोजगार सहायक आशीष शर्मा ने पैसों की डिमांड की थी। नाली निर्माण, सड़क निर्माण के निरीक्षण और कार्य पूर्ण हो जाने पर प्रमाण पत्र जारी करने के एवज रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस

आरती वर्मा से उपयंत्री नीरज डेहरिया ने 50 हजार रुपये और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी। इसकी शिकायत जबलपुर की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में की गई थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद छापेमार कार्रवाई की गई। EOW की टीम ने नीरज डेहरिया को 25 हजार और आशीष शर्मा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ‘जो देना हो दे दो, मैंने अपना काम कर दिया’: ASI का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H