शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चर्चित बिल्डर और कंसलटेंट एलएन मालवीय के खिलाफ EOW ने मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू ने मालवीय के साथ पीडब्ल्यूडी के पांच अधिकारियों को भी आरोपी बनाया है। सरकार को करोड़ों का चूना लगाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, जबलपुर में पुल और सड़कों के निर्माण के लिए एल एन इंफ्रा कंपनी को कंसलटेंट बनाया गया था। विभाग ने कंसलटेंट कंपनियों के लिए 12 करोड़ का फंड रखा था। 17 करोड़ एल एन इंफ्रा को दिए थे। 26 करोड़ रुपए कंसल्टेंसी के तौर पर दिए गए। सरकार को 13 करोड़ रुपए से भी अधिक का चूना लगा है। कई महीनों की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने खुलासा किया है।

हाथरस की घटना के बाद एमपी सरकार अलर्ट: धार्मिक आयोजनों में अप्रिय स्थितियों से निपटने गृह विभाग ने कलेक्टर-एसपी को दिए ये निर्देश

इस मामले में EOW ने भोपाल के चर्चित बिल्डर और कंसलटेंट एलएन मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही PWD के पांच अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। तत्कालीन एई सजल उपाध्याय, एमपी सिंह एस ई, नरेंद्र कुमार डायरेक्टर एनबीडी और आर एन मिश्रा तत्कालीन फाइनेंशियल एडवाइजर पीडब्ल्यू को भी आरोपी बनाया है। इन सभी पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साजिश के तहत भ्रष्टाचार के नियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

MP Transfer Breaking: मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग में पदस्थ अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m