शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के भोपाल और छिंदवाड़ा में आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने ईएलसी चर्च ऑफ एमपी के पदाधिकारियों के घर छापेमार कार्रवाई की है. चर्च के बिशप सहित अन्य 5 पदाधिकारियों के घर एक साथ दबिश दी गई है. करीब 15 गाड़ियों में भोपाल ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची है.
दरअसल सभी जगह पर एक साथ घेराबंदी कर छापा मारा है. चर्च का लूथरन भवन बंद पाया गया है. उसके सामने टीम बैठी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि लूथरन भवन से सभी संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हो सकती है. सीएलसी ऑफ एमपी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतों की जांच चल रही थी.
हाईकोर्ट में भी अनेक मामलों को लेकर प्रकरण चल रहे हैं. आरोप यह है कि बड़े पैमाने पर चर्च की संपत्ति का दुरुपयोग और फॉरेन करेंसी का गोलमाल किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि यह छापे भी उसी सिलसिले में मारे गए हैं. इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारी या चर्च के बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक