रायपुर. टेंडर घोटाले की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू ने चिप्स के दफ्तर में छापा मारकर न केवल दस्तावेज बल्कि इलेक्ट्रानिक्स सामान भी जब्त किए हैं. इसके साथ ही ईओडब्ल्यू ने 17 विभागों से टेंडर की जानकारी मांगी है.
गौरतलब है कि कैग द्वारा चिप्स दफ्तर से विभिन्न सरकारी विभागों के टेंडर में गड़बड़ी किए जाने की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद भूपेश बघेल सरकार ने 15 दिन पहले ही इसकी जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया था. इस दिशा में गुरुवार को ईडब्ल्यूओ ने चिप्स के दफ्तर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस पूरी कार्रवाई में ईओडब्ल्यू के दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.