रायपुर- नान घोटाला मामले की जांच में गड़बड़ी और फोन टेपिंग मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता की हेकड़ी की जबरदस्त चर्चा है. दरअसल मामला ईओडब्ल्यू की उस नोटिस से जुड़ा हुआ है, जिसके जारी होने के बाद मुकेश गुप्ता अपना बयान दर्ज कराने गुरूवार को ईओडब्ल्यू मुख्यालय पहुंचे थे. हालांकि ईओडब्ल्यू ने इससे पहले भी उन्हें कई नोटिस भेजा था, लेकिन उनका अता-पता नहीं था. हाईकोर्ट से आंशिक राहत मिलने के बाद ही गुप्ता बयान दर्ज कराने पहुंचे थे.
सूत्र बताते हैं कि जिस कमरे में इंट्रोगेशन चल रहा था, वहां कैमरे को दुरूस्त करने एक एएसआई गया. इतने में झल्लाते हुए मुकेश गुप्ता ने उसे गेट आउट कर दिया. इस पर उस एएसआई ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि मुझसे तमीज से बात कीजिए. इस पर उन्होंने पूछा कौन हो तुम? जवाब में एएसआई ने कहा कि मैं कोई भी हूं, मुझसे तमीज से बात कीजिए. जब मुकेश गुप्ता को चाय दी गई, तब उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि कहीं इसमें कुछ मिलाया तो नहीं है? तुम लोगों का कोई भरोसा नहीं? पूछताछ के दौरान मुकेश गुप्ता को ठंडा पानी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि इसे पीकर ठंडे हो जाइए. आपकी ही गाड़ी से ही लाया हूं.
एक एसपी ने किया मुकेश गुप्ता को सलाम
सूत्रों की माने तो मुकेश गुप्ता को जब पूछताछ के अंदर बुलाया गया तो सभी अधिकारी बैठे हुए थे. मुकेश गुप्ता को लगा कि अधिकारी उन्हें पहले की तरह सलाम करेंगे. लेकिन किसी भी अधिकारी ने ऐसा नहीं किया. लेकिन इसी दौरान एक एसपी जो कि रेखा नायर प्रकरण की जांच कर रहे हैं मुकेश गुप्ता को सैल्युट किया. लेकिन गुस्से भरे हुए मुकेश गुप्ता ने सैल्युट करने वाले एसपी को जमकर फटकार लगा दी. इससे वहाँ मौजूद अधिकारी हैरान रह गए.