दिनेश शर्मा, सागर। EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए EPF (Employees Provident Fund) कमिश्नर को 5 लाख घूस लेते गिरफ्तार किया है। सागर रीजन के कर्मचारी भविष्य निधि कमिश्नर सतीश कुमार ने फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाकर बीड़ी उद्योगपति अनिरुद्ध पिंपला से 10 लाख की डिमांड की थी। उद्योगपति ने 5 लाख रुपए दे भी दिए थे। बावजूद इसके EPF कमिश्नर 5 लाख रुपए की और डिमांड कर रहा था। उसने इसकी शिकायत जबलपुर EOW (Economic Offences Wing) से कर दी। इसके बाद EOW ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ घूसखोर EPF कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया। घूसखोर EPF कमिश्नर के आय का स्रोत पता करने में EOW के अधिकारी जुटे हुए हैं।

BIG BREAKING: उत्तराखंड में MP के 25 यात्रियों की सड़क हादसे में मौत, 30 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, मरने वाले सभी पन्ना जिले के, पीएम-सीएम शिवराज ने घटना पर जताया दुख

EOW यानि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने सागर रीजन के कर्मचारी भविष्य निधि के कमिश्नर सतीश कुमार को ₹5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार लाख किया है। यह कार्रवाई बीड़ी उद्योगपति अनिरुद्ध पिंपलापुरे की शिकायत पर की गई है।

BREAKING: 50 हजार रिश्वत लेते सीनियर डीएमई गिरफ्तार, अपने बंगले पर प्राइवेट काम पर रखने के लिए 3.5 लाख की मांगी थी घूस, CBI ने की कार्रवाई

EOW के सागर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आवेदक अनिरुद्ध ने 3 जून को मामले में शिकायत की थी कि एक सर्वे रिपोर्ट के माध्यम से फर्म के खइलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाकर सतीश कुमार ने 10 लाख रुपए की घूस मांगी है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए EOW ने टीम गठित कर आरोपी के खिलाफ प्राप्त शिकायत की पुष्टि कर रविवार रात ₹5 लाख रुपए लेते हुए आरोपी को सिविल लाइन में रंगे हाथों धर दबोचा। कार्रवाई में जबलपुर इकाई की टीम भी शामिल थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 और संशोधन अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई की गई है।

12 लाख की डकैतीः सर्राफा व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर के घर डकैती, तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम, प्लॉट खरीदने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus