EPFO ATM Withdrawal: ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) अब आपकी जिंदगी आसान बनाने जा रहा है. अगर आप प्रोविडेंट फंड (पीएफ) सब्सक्राइबर हैं, तो खुश हो जाइए, क्योंकि अब आपका पीएफ निकालना बैंक से पैसे निकालने जितना आसान होने जा रहा है, वह भी सीधे एटीएम से.

यह सब संभव होगा ईपीएफओ के नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर वर्जन 3.0 के जरिए, जिसे मई या जून 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी जोरों पर है. इस पूरी पहल का मकसद आपके रिटायरमेंट फंड तक पहुंच को आसान, तेज़ और परेशानी मुक्त बनाना है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी इसकी पुष्टि की है.

Also Read This: Investment Scheme Details: 1 लाख के बन जाएंगे 31 लाख, जानिए इस लखपति स्कीम का नाम…

ईपीएफओ 3.0: पीएफ से जुड़ी सुविधाएं होंगी और भी स्मार्ट और आसान (EPFO ATM Withdrawal)

ईपीएफओ जल्द ही अपने करोड़ों सदस्यों के लिए नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ईपीएफओ वर्जन 3.0 लॉन्च करने जा रहा है. इसका उद्देश्य सेवा को तेज़, पारदर्शी और परेशानी मुक्त बनाना है. आइए जानते हैं कि इस नई व्यवस्था में आपको क्या-क्या नई सुविधाएं मिलने वाली हैं.

एटीएम निकासी सुविधा: पीएफ सब्सक्राइबर बैंक की तरह ही एटीएम से भी अपना पीएफ फंड निकाल सकेंगे. यह सुविधा बेहद सरल और समय बचाने वाली होगी.

ऑटो-क्लेम सेटलमेंट: इस सुविधा के जरिए पीएफ क्लेम का बहुत ही कम समय में अपने आप सेटलमेंट हो जाएगा. पैसा सीधे यूज़र के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

डिजिटल अकाउंट करेक्शन: अब किसी भी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे नाम, जन्मतिथि आदि) में करेक्शन के लिए फिजिकल फॉर्म की जरूरत नहीं होगी. सबकुछ ऑनलाइन किया जा सकेगा.

ओटीपी आधारित अपडेट: अकाउंट से जुड़ी जानकारी या बैंक डिटेल में बदलाव अब सिर्फ एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए ही संभव हो सकेगा.

इन सभी नई सुविधाओं से ईपीएफओ से जुड़ी प्रक्रिया काफी तेज़, पारदर्शी और आसान हो जाएगी. इससे आम लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय की भी बचत होगी.

ईपीएफओ ₹27 लाख करोड़ से अधिक की राशि का प्रबंधन कर रहा है (EPFO ATM Withdrawal)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वर्तमान में ₹27 लाख करोड़ से अधिक की राशि का प्रबंधन कर रहा है. पीएफ खाताधारकों को वर्तमान में 8.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.

Also Read This: ED Action After SEBI: 262 करोड़ की धोखाधड़ी केस में धराए Puneet Singh, जानिए ED रेड की पूरी कहानी…