EPFO : नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आज FYI 2024-25 के लिए ब्याज दर 8.25% ब्याज देने का फैसला किया है. शुक्रवार को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में यह फैसला लिया गया. अब इस ब्याज दर को सरकार की मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) को भेजा जाएगा. यानी 7 करोड़ से अधिक के सब्सक्राइबर्स को इस साल भी पिछले साल के जितना ही ब्याज मिलेगा.

बता दें कि बीते सालों में ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव हुए हैं. 2023-24 में 8.25%, 2022-23 में यह दर 8.15% रही, जबकि 2021-22 में 8.1% रही, जो पिछले 40 सालों में सबसे कम थी. 2020-21 और 2019-20 में 8.5% थी. 2016-17 में भी EPF पर 8.65% ब्याज दिया गया था. 2018-19 में ब्याज दर 8.65% थी.

 सरकारी आंकड़ों के मुताबिक EPFO ने 2024-25 में 5.08 करोड़ से ज्यादा क्लेम निपटाए हैं. इन क्लेम की कुल राशि 2.05 लाख करोड़ रुपए है. 2023-24 में 4.45 मिलियन क्लेम निपटाए गए थे, जिनकी कुल वैल्यू 1.82 लाख करोड़ रुपए थी. मतलब इस साल लोगों ने अपने PF अकाउंट से पैसा ज्यादा पैसा निकाला है. साथ ही स्टॉक मार्केट और बॉन्ड से ईपीएफओ को कम कमाई हुई है

फैसले का क्या असर 

इस साल के लिए ईपीएफओ ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के बाद EPF ब्याज दर में कटौती की आशंका थी. ऐसे में ब्याज दरों को स्थिर रखने से लोगों को बड़ी राहत मिली है.