EPFO EDLI Scheme Benefits: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के बारे में ज़रूर जानते होंगे. EPFO के माध्यम से आप न सिर्फ़ अपने लिए एक बेहतर रिटायरमेंट फंड तैयार कर सकते हैं, बल्कि मुश्किल समय के लिए इमरजेंसी फंड भी बना सकते हैं.
लेकिन क्या आप EPFO की EDLI योजना के बारे में जानते हैं? यह योजना EPFO द्वारा अपने सदस्यों को दी जाती है, जिसके तहत कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार या नामित व्यक्ति (नॉमिनी) को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
Also Read This: ई-कॉमर्स या ई-अपमान? भगवान जगन्नाथ की फोटो वाला डोरमैट बेच रहा अलीएक्सप्रेस, भड़के भक्त

EPFO EDLI Scheme Benefits
क्या है EPFO की EDLI योजना?
EDLI यानी Employees’ Deposit Linked Insurance Scheme, एक ऐसी बीमा योजना है, जो EPFO के सदस्यों को कवर करती है. यदि सदस्य की मृत्यु नौकरी के दौरान हो जाती है, तो उसके परिवार को बीमा राशि मिलती है.
इस योजना की खास बात यह है कि इसके लिए सदस्य की सैलरी या पीएफ अकाउंट से कोई कटौती नहीं होती है. यह बीमा पूरी तरह EPFO द्वारा प्रदान किया जाता है.
EDLI योजना में कितना मिलता है इंश्योरेंस? (EPFO EDLI Scheme Benefits)
यदि कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी या परिवार को बीमा राशि दी जाती है. यह राशि कर्मचारी की पिछले 12 महीनों की औसत मासिक सैलरी के आधार पर तय होती है.
बीमा का अमाउंट = मासिक सैलरी × 35 + बोनस राशि.
उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी की औसत सैलरी ₹20,000 है, तो बीमा राशि ₹7 लाख तक हो सकती है (35 × 20,000 = 7,00,000 + बोनस).
Also Read This: सिर्फ ₹14,850 से खुल सकता है आपका IPO का खजाना! दो बड़ी कंपनियों के ऑफर से बाजार में मचा हड़कंप
EDLI योजना के नए नियम (EPFO EDLI Scheme Benefits)
हाल ही में सरकार ने EDLI स्कीम से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किए हैं, जो कर्मचारियों के हित में हैं:
- 1 साल से कम नौकरी पर भी मिलेगा लाभ: यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु नौकरी जॉइन करने के एक साल के भीतर ही हो जाती है, तो भी उसके परिवार को कम से कम ₹50,000 की बीमा राशि मिलेगी.
- जॉब गैप पर अब ब्रेक नहीं माना जाएगा: यदि किसी कर्मचारी की दो नौकरियों के बीच 60 दिन तक का गैप है, तो इसे नौकरी का ब्रेक नहीं माना जाएगा. बीमा कवर इस दौरान भी जारी रहेगा.
- 6 महीने के भीतर मृत्यु पर भी मिलेगा लाभ: यदि कर्मचारी की मृत्यु अंतिम पीएफ योगदान की तारीख से 6 महीने के भीतर हो जाती है, और उसका नाम अभी भी कंपनी के रोल में है, तो बीमा का लाभ परिवार को मिलेगा.
यदि आप EPFO के सदस्य हैं, तो यह योजना आपके और आपके परिवार के लिए एक अहम सुरक्षा कवच है. इसका लाभ उठाने के लिए आपको अलग से कोई आवेदन नहीं करना होता — यह अपने आप सक्रिय होता है, बशर्ते आप EPFO में रजिस्टर्ड हों.
Also Read This: शेयर बाजार में नहीं थम रही ‘लाल बारिश’: रोजाना गिर रहा मार्केट, जानिए क्यों बिगड़ा है बाज़ार का मूड?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें