रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के प्रमुख बकाएदार संस्थानों की सूची सार्वजनिक की. इन 65 संस्थानों पर कुल 11.24 करोड़ रुपए का भविष्य निधि बकाया है. अब संगठन इनसे सख्ती से वसूली की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वसूली की जिम्मेदारी अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त रंगनाथ को सौंपी गई है. EPFO ने इस वर्ष अब तक 65 संस्थानों के बैंक खाते अटैच कर 49 करोड़ रुपये की सफल वसूली की है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बकाएदार संस्थान समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके बैंक खाते सील करने, संपत्तियां कुर्क करने और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा सकती है.

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जयवदन इंगले ने कहा कि EPFO कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. बकाया राशि जमा न करने वाले नियोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि कर्मचारियों को उनका हक समय पर मिल सके.

इन संस्थानों पर सबसे अधिक बकाया

  • बीएसआर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग ₹6.01 करोड़
  • प्रतिभा फ्लोकॉन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, दुर्ग ₹38.18 लाख
  • आसिया फैब्रिकेटर्स, दुर्ग ₹25.71 लाख
  • आइडियाक इंक मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर ₹1.34 करोड़
  • नवभारत फ्यूज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर ₹34.85 लाख
  • भिलाई बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, ₹29.25 लाख
  • कैनेलाइट फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ₹17.38 लाख