Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) जारी की। इस नई सूची में कुल 7 करोड़ 24 लाख मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं, जबकि 65 लाख से अधिक लोगों के नाम हटाए गए हैं। आयोग का कहना है कि, जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, उनमें अधिकतर या तो अब जीवित नहीं हैं या स्थायी रूप से कहीं और बस गए हैं।

मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं- तेजस्वी

चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और सवाल उठा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह दावा किया है कि उनका नाम ही वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब मेरा नाम ही लिस्ट में नहीं है तो मैं चुनाव कैसे लड़ूं?” हालांकि बाद में यह सामने आया कि, तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है। वहीं, अब इस मुद्दे पर पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है।

तेजस्वी का बदल गया EPIC नंबर- मृत्युंजय तिवारी

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आज रविवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का EPIC नंबर बदल गया। यही तो सवाल है कि SIR में किस तरह का फर्जीवाड़ा हुआ है। जब नेता प्रतिपक्ष का EPIC नंबर बदल सकता है तो आम मतदाताओं का क्या होगा? हर विधानसभा में 25 से 30 हजार वोट प्रभावित हो रहे हैं। यह कौन सा खेल चल रहा है?

उन्होंने कहा कि, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड को मान्यता नहीं दी जा रही है। अब सभी लोगों के पास तो पासपोर्ट नहीं है… तेजस्वी यादव बिहार में लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग सामने आकर बिंदुवार सफाई दे और सूची जारी करे कि 65 लाख मतदाताओं का किन कारणों से नाम नहीं है?

ये भी पढ़ें- ‘नेता नहीं, फरिश्ता आया है’, कटिहार में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पप्पू यादव, केंद्र सरकार से की यह भावुक अपील