पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. राजिम माघी पुन्नी मेला में एक लड़की के लिए पुलिस देवदूत बनकर आई. लड़की मेले में अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी थी. मौके पर मौजूद भारी भीड़ लड़की को देखती रही, मगर कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगी, उन्होंने युवती को उठाकर मेले में बने स्वास्थ्य सेंटर लेकर पहुंचे.

जानकारी देते हुए हवलदार तरुण सिदार ने बताया कि घटना गुरुवार रात तकरीबन साढ़े 10 बजे के आसपास की है. एक युवती महोत्सव स्थल के पास अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी. जानकारी मिलते ही वह खुद और पुलिस निरीक्षक हर्षवर्धन बैस मौके पर पहुंचे. दोनों ने युवती को उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर पहुंचाया.

हवलदार तरुण ने बताया कि स्वास्थ्य सेंटर में मौजूद डॉक्टरों ने युवती का उपचार किया और कुछ देर बाद युवती स्वस्थ्य हो गई. डॉक्टरों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक युवती को मिर्गी का दौरा पड़ा था. हालांकि, उपचार के बाद अब युवती स्वस्थ्य है.

इसे भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War : बम धमाकों से दहला यूक्रेन, भिलाई की 3 छात्राएं फंसी, यहां बीत रही रात, देखें VIDEO…

तरुण ने बताया कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है. वह अपना नाम बताने में भी सक्षम नहीं है. कड़ी मशक्कत के बाद युवती ने अपना परिचय चांदनी कंसारी, नवापारा के रूप में दिया. उसके बाद युवती को उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई.

इसे भी पढ़ेंः लव, सेक्स और धोखा : 4 साल लिव इन में रहकर किया रेप, शादी की बात आई तो मुकर गया, मामला दर्ज… 

मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस ने जिस तरह युवती की मदद की उसकी जमकर सराहना हो रही है. पुलिस द्वारा एम्बुलेंस का इंतजार किए बैगर युवती को हाथों में उठाकर स्वास्थ्य सेंटर पहुंचाने से लोग बहुत प्रभावित हुए हैं.