Epstein Sex Scandal: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने सार्वजनिक की है। इन तस्वीरों में कई जाने-माने लोगों नजर आए हैं। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates), मशहूर लेखक और विचारक नोम चॉम्स्की (Noam Chomsky), डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन (Steve Bannon) और गूगल के सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin ) समेत कई प्रमुख लोग नजर आ रहे हैं।

जारी की गई दो तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों महिलाएं एक ही हैं या अलग-अलग। हालांकि बिल गेट्स पहले कह चुके हैं कि एपस्टीन के साथ समय बिताना उनकी बड़ी गलती थी। इसके अलावा गूगल बनाने वाले सर्गेई ब्रिन भी एक फोटो में दिख रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों का यह मतलब नहीं है कि ये लोग किसी गलत काम में शामिल थे। इसकी जानकारी एपस्टीन फाइल्स के सामने आने के बाद ही आएगी।

नई तस्वीरों में जेफ्री एपस्टीन भाषाविद् और प्रसिद्ध फिलॉसफर नोम चॉम्स्की के साथ एक प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। 97 साल के चॉम्स्की का नाम पहले भी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में आ चुका है। उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा था कि एपस्टीन ने उनके खातों के बीच पैसे ट्रांसफर में मदद की थी, जिसमें एपस्टीन का पैसा शामिल नहीं था। चॉम्स्की ने कहा कि वे एपस्टीन को जानते थे और कभी-कभार मिलते थे। इन तस्वीरों से किसी गलत काम का आरोप नहीं बनता।

जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों की ताजा रिलीज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार रहे स्टीव बैनन की कई तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में माहौल और कपड़े बताते हैं कि ये 12 दिसंबर को जारी तस्वीरों के ही समय की हैं, बस एंगल अलग है। स्टीव बैनन 2016 के चुनाव और ट्रंप के पहले कार्यकाल में करीबी सलाहकार थे। इन तस्वीरों में किसी का दिखना किसी अपराध में शामिल होने का सबूत नहीं है।

तस्वीरों में महिला के शरीर पर लिखा दिखा मैसेज

इस फोटो बैच में कुछ बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें भी शामिल हैं. कई तस्वीरों में व्लादिमीर नाबोकोव के उपन्यास ‘लोलिटा’ (lolita) के अंश एक महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक धुंधली तस्वीर में महिला के सीने पर नोबेल की शुरुआती पंक्तियां लिखी हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में महिला के पैर पर उपन्यास का एक और हिस्सा लिखा है, जबकि बैकग्राउंड में ‘लोलिटा’ किताब की प्रति रखी दिखाई दे रही है। संभावित पीड़ितों की सुरक्षा के लिए इन तस्वीरों में चेहरों को ब्लर कर दिया गया है।

पासपोर्ट, वीजा और चैटिंग का खुलासा

एपस्टीन के पास से मिले सामानों में रूस, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका और लिथुआनिया जैसे कई देशों के पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्र भी मिले हैं। इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के साथ हुए टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट भी जारी किया गया है। इन मैसेजों में लड़कियां भेजने और 1000 डॉलर प्रति लड़की की कीमत की बात कही गई है, जिसमें रूस की एक 18 वर्षीय लड़की का विवरण भी शामिल है। बरामद कंटेंट में वास्तुशिल्प ब्लूप्रिंट और फेनाजोपाइरिडीन दवा की एक बोतल और महिलाओं की तस्वीरें भी मिली हैं।

आज सार्वजनिक होगी फाइल

बता दें कि ये तस्वीरें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित उस कानून के बाद आई हैं, जिसमें न्याय विभाग को शुक्रवार तक एपस्टीन और गिस्लेन मैक्सवेल से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया था। इससे पहले जारी की गई तस्वीरों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू भी दिखाई दे चुके हैं. प्रिंस एंड्रयू को एपस्टीन के साथ संबंधों के कारण इस साल की शुरुआत में शाही उपाधियों से वंचित कर दिया गया था। जैसे-जैसे नई फाइलें खुल रही हैं, रसूखदारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

एपस्टीन के ठिकाने से 95 हजार तस्वीरें बरामद

रिपब्लिकन-सांसदों के नेतृत्व वाली इस कमेटी को एप्स्टीन के ठिकाने से अब तक हजारों डॉक्यूमेंट, ईमेल और 95000 से ज्यादा तस्वीरें मिली हैं। रिपब्लिनक सांसदों ने डेमोक्रेट्स पर सिर्फ चुनिंदा तस्वीरें जारी करने का आरोप लगाया है, जिनका मकसद ट्रम्प को निशाना बनाना है। रिपब्लिनक सांसदों का कहना है कि दस्तावेजों में ट्रम्प के गलत काम करने का कोई सबूत नहीं है।

कौन था जेफ्री एपस्टीन?

जेफ्री एपस्टीन (Jeffrey Epstein) न्यूयॉर्क का करोड़पति फाइनेंसर था। उसकी बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज से दोस्ती थी। 2005 में उस पर एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप लगा था। 2008 में उसे नाबालिग लड़कियों से यौन संबंध बनाने की मांग करने का दोषी ठहराया गया, जिसके बाद उसे मात्र 13 महीने की जेल की सजा हुई थी। इसके बाद 2019 में उसे नाबालिग लड़कियों की सेक्स ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) के गंभीर आरोपों में फिर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मुकदमा शुरू होने से पहले ही न्यूयॉर्क की जेल में उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया कि उसने आत्महत्या कर ली थी। वहीं, एपस्टीन की लंबे वक्त की साथी और सहयोगी घिस्लेन मैक्सवेल को 2021 में इन अपराधों में उसकी मदद करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। अदालत ने उसे 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. वह वर्तमान में जेल में सजा काट रही है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m