Share Martket News : वैश्विक बाजारों में मजबूती ऑटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली के बीच शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक चढ़ गया. कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले रुपये में मजबूती से भी घरेलू बाजार में तेजी आई. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 115.09 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 62,685.77 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 33.25 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 18,642.60 पर था.
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक (1.10 प्रतिशत ऊपर), एचयूएल, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और मारुति प्रमुख लाभ में रहे. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट रही. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.85 अंकों की बढ़त के साथ 18,609.35 अंक पर बंद हुआ.
अन्य Asian markets में सियोल, टोक्यो, Shanghai and Hong Kong के बाजारों में तेजी रही. गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 76.80 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,131.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
इसे भी पढ़ें :
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम