Equity-fund investments in February: सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश फरवरी महीने में 19,186 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. जनवरी में यह 18,838 करोड़ रुपये था. वहीं, ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में निवेश 23% बढ़कर 26,865.78 करोड़ रुपये हो गया है.
मार्च 2021 के बाद से यह लगातार 36वां महीना है जब इक्विटी फंड में निकासी से ज्यादा निवेश हुआ है. AMFI डेटा में यह जानकारी सामने आई है. इसके अलावा 49.79 लाख नए एसआईपी पंजीकरण के साथ एसआईपी खाते भी बढ़कर 8.20 करोड़ हो गए हैं. फरवरी में इंडस्ट्री का नेट एयूएम 54,54,214.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
पिछले महीने मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश गिरा
पिछले महीने मिडकैप फंडों में निवेश 12% गिर गया है. लेकिन अभी भी 1808 करोड़ रुपये के अच्छे स्तर पर है. जबकि स्मॉलकैप में निवेश 10 फीसदी गिरकर 2922 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है. पिछले महीने सेबी ने मिडकैप और स्मॉलकैप में जोखिम बढ़ने की आशंका जताई थी. सेबी ने म्यूचुअल फंडों को अपने स्मॉल कैप और मिडकैप फंड पोर्टफोलियो का गहन अध्ययन करने और यह पता लगाने का निर्देश दिया था कि वे कितने तरल हैं. इसके अलावा, सेबी ने म्यूचुअल फंड्स को यह पता लगाने का भी निर्देश दिया कि वे अपने बेंचमार्क की तुलना में कितने अस्थिर हैं.
डेट फंड्स में सिर्फ 63,809 करोड़ रुपये का निवेश
पिछले महीने फरवरी में ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में निवेश 26,865.78 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. फिक्स्ड इनकम सेगमेंट की बात करें तो फरवरी में डेट फंड में सिर्फ 63,809 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. जबकि जनवरी में यह 76,469 करोड़ रुपये था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें