रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निज सचिव ओपी गुप्ता की सेवाएं समाप्त करने के लिए सचिवालय को चिट्ठी लिखी है. ओपी गुप्ता पर नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है. फिलहाल, ओपी गुप्ता जेल में हैं.

बता दें कि डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में ओपी गुप्ता उनका ओएसडी हुआ करता था. भाजपा के सत्ता के बाहर होने के बाद ओपी गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निज सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं.

ओपी गुप्ता के खिलाफ 8 जनवरी को नाबालिग बच्ची ने रायपुर महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने ओपी पर पहली बार रेप 2016 में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जब वह 8वीं कक्षा में अध्ययनरत थी. इसके बाद लगातार वह 2019 तक दुष्कर्म करता रहा.

नाबालिग का आरोप है कि उसने कई बार शिकायत भी करनी चाही, लेकिन ओपी गुप्ता उसे जान से मार देने की धमकी देता था. यहां तक की उनके रसूख के चलते कोई उसकी शिकायत भी नहीं सुन रहा था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी ओपी गुप्ता के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया था.