शेखपुर: Girl Escape with Brother sheikhpur : जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक युवती शादी के पांच दिन बाद अपने ही चचेरे भाई के साथ ससुराल से फरार हो गई. बताया जा रहा है कि युवती अपने ससुराल से गहने, जेवरात और नगदी लेकर फरार हुई है. फिलहाल इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है.
Girl Escape with Brother मामाला बरबीघा थाना (Barbigha Thana) क्षेत्र के सामस गांव का है, जहां दुल्हन की 5 फरवरी 2022 को शादी (Marriage) हुई थी. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती की शादी शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के लड़के से हुई थी.

#राजनांदगांव बदमाश ने #ट्रैफिक पुलिस को सरेराह पीटा, #पुलिस नहीं कर पा रही खुद की सुरक्षा, #गुंडा-बदमाशों के हौसले बुलंद ?@RajnandgaonDist @CG_Police @tamradhwajsahu0 pic.twitter.com/TuHyA3Xawj
— KAILASH RAVIDAS (@RavidasKailash) February 12, 2022
इन दोंनो की शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी. शादी होने के बाद दुल्हन अपने मायके से विदा होकर ससुराल आ गई. 4 दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक था और दुल्हन अपने ससुराल में रही, लेकिन पांचवे दिन वह अपने लवर के साथ फरार हो गई.
घटना में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि वह किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपने ही चचेरे भाई के साथ फरार हो गई. इस मामले का खुलासा दुल्हन के पिता द्वारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाने के बाद हुआ. दुल्हन की पिता ने थाने में अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 फरवरी को दुल्हन अचानक अपने ससुराल से गायब हो गई. इसके बाद पति और उसके घरवाले दुल्हन को खोजने लगे. फिर उन्होंने देखा कि कमरे से सोने-चांदी के गहने भी गायब थे. पति ने तुरंत ही दुल्हन के पिता को फोन किया और सारी जानकारी दी. इसके बाद दुल्हन के पिता आनन-फानन में लड़की के ससुराल पहुंचे. खोजबीन में पता चला कि दुल्हन अपने ही चचेरे भाई के साथ फरार हो गई है.