अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार . सावन महीने के चौथे सोमवार को बलौदाबाजार के लगभग 100 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार के साथ ही नर्मदेश्वर महादेव की सपरिवार स्थापना की गई. तिवारी परिवार द्वारा सुबह से भगवान नर्मदेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन किया गया, जो शाम तक चल रहा है. इस स्थापना पूजन में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित होकर आशिर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

भगवान नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना करा रहे आचार्य गिरधर शास्त्री ने बताया कि सावन का महीना बड़ा ही सौभाग्य का होता है. जब महादेव पृथ्वी पर होते है ऐसे में उनकी सपरिवार आराधना का बड़ा ही लाभ मिलता है. भगवान शिव अपने अंदर समस्त ग्रहों को समाहित किये हुए है इसलिए उनका अभिषेक करने से सारे ग्रह शांत हो जाते है और अनिष्ट का निवारण होता है.

अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह मंदिर स्वयंभू हनुमान जी का है, जिसे उनके परदादा ने महावीर तिवारी ने बनाया था. जिसके बाद आज तिवारी परिवार ने इसका पुनः निर्माण कर हनुमान मंदिर में ही नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना की है.