रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन और कॉस्मो दीवास ने वर्ष 2024-25 के लिए नई नेतृत्व टीम के लिए अपने संयुक्त स्थापना समारोह की घोषणा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. यह कार्यक्रम 30 जून को शेमरॉक ग्रीन्स में हुआ.

इस समारोह में रोटेरियन आशीष नत्थानी और प्रदीप गोयल को कॉस्मोपॉलिटन के अध्यक्ष और सचिव तथा रोटेरियन वनिता सिंघल और कोपल सरावगी को दीवास के अध्यक्ष और सचिव के रूप में शामिल किया जाएगा. साथ ही नए निदेशक मंडल का भी गठन किया जाएगा. निवर्तमान अध्यक्ष रविंदर सीरे एवम् मानोज अग्रवाल और रिची अग्रवाल और शैलजा जैन ने नई टीम को कार्यभार सौंपा. दोनों क्लब अध्यक्षों ने पिछले वर्ष में उनके द्वारा किए गए महान सामाजिक कार्यों पर प्रस्तुति भी दी.

नए क्लब अध्यक्षों ने आने वाले वर्ष की झलक साझा की और सभी को इस वर्ष के दौरान किए जाने वाले प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी दी. कुल 8 सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया और उन्हें रोटरी की संस्कृति और नैतिकता के बारे में जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम में डीजी रोटेरियन अखिल मिश्रा का मुख्य भाषण भी शामिल था. जिन्होंने वर्ष की थीम “रोटरी का जादू” पर बात की. समारोह में रोटेरियन, अतिथि और समुदाय के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन और कॉस्मो दीवास विभिन्न पहलों और परियोजनाओं के माध्यम से समुदाय की सेवा करने के लिए समर्पित है. नई नेतृत्व टीम इस विरासत को जारी रखने और दूसरों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध है.