एटा. जिला कारागार में तैनात जेल वार्डन राजीव कुमार हंस ने जेलकर पर गंभीर आरोप लगाया है. वार्डन ने जेलर पर मुस्लिम लड़कियां बुलवाने और अय्याशी करने का आरोप लगाया है. वार्डन का आरोप है जेलर कि अय्याशी के लिए मुस्लिम लड़कियों को मंगवाता है. इसे लेकर वार्डन ने वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उसने मामले पर उच्चाधिकारियों से संज्ञान में लेने की बात कही है.

राजीव कुमार का कहना है कि जेलर प्रदीप कश्यप ने सबकी जिंदगी खराब कर रखी है. इतना अय्याश जेलर एटा जेल में तैनात है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बीते मंगलवार को जारी किया गया है. जिसमें वार्डन जेलर और उसके लोगों पर जेल को अय्याशी का अड्डा बना देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : बड़ा खुलासा! 50 लाख लेकर Mamta Kulkarni को बनाया गया महामंडलेश्वर- सूत्र

राजीव का आरोप है कि जेलर ने शादी के नाम पर एक नर्स का उत्पीड़न किया, कासगंज की एक लड़की को शादी के लिए उसे गुमराह किया गया. इतना ही नहीं राजीव ने जेलर पर छुट्टी ना देने का भी आरोप लगाया है. वीडियो में वे कह रहे हैं कि जेलर ने 5-6 महीने से छुट्टी नहीं दी है. जेलर ने मेरे खिलाफ जेलकर्मी अरविंद कुमार और डिप्टी जेलर जहान सिंह को भड़का दिया.वार्डन कहता है कि उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.

इन सबके बाद जेलर ने वीडियो में सुसाइड की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मैं सुसाइड करना चाहता हूं इस प्रदीप कश्यप की वजह से. मुझे क्षमा कर देना.