Eternal Limited (Zomato–Blinkit की पेरेंट कंपनी) के शेयरों में 22 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. BSE पर शुरुआती कारोबार में स्टॉक करीब 7 प्रतिशत उछलकर 304.20 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 2.84 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.
Also Read This: महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी; जानिए आज देशभर में गोल्ड-सिल्वर के ताजा भाव

तेजी की सबसे बड़ी वजह ब्रोकरेज फर्म CLSA का पॉजिटिव आउटलुक रहा. CLSA ने स्टॉक पर “हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म” रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 483 रुपये से बढ़ाकर 506 रुपये कर दिया. साथ ही FY26 से FY28 के लिए कमाई का अनुमान 5 से 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है.
Also Read This: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी ने पार किया 25,400 का स्तर
कंपनी ने दिसंबर 2025 तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 72.9 प्रतिशत बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये पहुंच गया.
इस बीच मैनेजमेंट में बदलाव भी चर्चा में रहा. फाउंडर दीपेंद्र गोयल CEO पद छोड़ेंगे. 1 फरवरी से Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा नए CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि गोयल वाइस चेयरमैन की भूमिका में रहेंगे.
Also Read This: ‘मैं पीएम मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी…’, टैरिफ धमकियों के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
अन्य ब्रोकरेज फर्म भी स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रही हैं. जेफरीज ने 480 रुपये के टारगेट के साथ “बाय” रेटिंग दी है. HSBC ने 350 रुपये के टारगेट के साथ “बाय” और नोमुरा ने 380 रुपये के टारगेट के साथ “बाय” रेटिंग दी है, हालांकि उसने संगठनात्मक बदलावों पर नजर रखने की सलाह भी दी है.
पिछले एक साल में Eternal का शेयर करीब 35 प्रतिशत चढ़ चुका है. स्टॉक को कवर करने वाले 33 एनालिस्ट में से 30 ने इसे “बाय” रेटिंग दी है.
Also Read This: INDO SMC IPO Listing : निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, लेकिन फिर भी फ्लैट एंट्री ने दिया शॉक, जानिए कितने गुना सब्सक्राइब हुआ ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


