नई दिल्ली। भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की और कोविड-19 के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई और प्रदूषण को कम करने के प्रयासों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने कोविड को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाते हुए सीरो सर्वे किया. इससे पता चलता है कि अगर लोग सावधानी बरतें और वायरस का कोई नया स्ट्रेन नहीं है, तो कोरोना से काफी हद तक सुरक्षित हैं.
पात्र आबादी में से 50 फीसदी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की पात्र आबादी में से 50 फीसदी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और करीब 90 फीसदी आबादी ने कम से कम एक डोज ले लिया है. सभी को टीका लगाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 के नए ट्रेंड पर हम लगातार नजर रख रहे हैं और जहां पर भी कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं, वहां पर नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर प्रदूषण बढ़ाने वाले स्रोतों को कम करने में काफी प्रगति की है. वृक्षारोपण पॉलिसी, ईवी पॉलिसी, उद्योगों को पीएनजी से चलाने और कोयले के पावर प्लांटों को बंद करने से प्रदूषण को कम करने में मदद मिली है. दिल्ली उन चुनिंदा शहरों में से एक है, जहां विकास को बढ़ावा देने के बावजूद ग्रीन कवर क्षेत्र बढ़ रहा है. वहीं, राजदूत उगो अस्तुतो ने कहा कि यूरोप भी प्रदूषण से लड़ने में इसी तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है और दिल्ली के सामने आने वाली मुश्किलों को समझता है.

दिल्ली: तीनों नगर निगमों में 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पेश होगा बजट

भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत एचई उगो अस्तुतो ने आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने दिल्ली में कोविड-19 से निपटने के साथ-साथ प्रदूषण की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने दिल्ली में कोविड को नियंत्रण में रखने के केजरीवाल सरकार के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बताया कि किस तरह दिल्ली सरकार द्वारा कराए गए सीरो सर्वे से शानदार परिणाम आए हैं.
दिल्ली में कई सीरो सर्वे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली में कई सीरो सर्वे किए हैं. सीरो सर्वे ने हमें यह पहचानने में मदद की, कि दिल्ली में रह रहे कितने प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली है. ताजा सर्वे में हमें सीरो सर्वे के शानदार नतीजे मिले हैं. हमने सर्वे में पाया कि दिल्ली के 96 फीसदी लोगों ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित कर ली है, इसलिए अगर कोरोना का कोई नया स्ट्रेन नहीं आता है, तो दिल्ली के लोग कोरोना से सुरक्षित हैं. इसका मतलब यह भी है कि इस 96 फीसदी में से कुछ लोग ऐसे भी रहे होंगे, जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे, लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं नहीं चला.

दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, खराब AQI के मद्देनजर केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 मामलों में हाल के दिनों में आए उछाल के साथ-साथ यूरोप के अनुभव को भी समझने के प्रयास किए और दिल्ली को उस तरह के परिदृश्य से बचाने के लिए राजदूत उगो अस्तुतो से जानकारी ली. इस पर यूरोपीय संघ के राजदूत ने बताया कि यह काफी हद तक वैक्सीनेशन की दर पर निर्भर करता है. अगर अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है, तो कोरोना को संभालना आसान हो जाता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूरोपीय संघ के राजदूत उगो अस्तुतो ने दिल्ली पर वायु प्रदूषण के प्रभाव पर भी चर्चा की. इस पर उगो अस्तुतो ने कहा कि यूरोप भी वायु प्रदूषण से लड़ने में इसी तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है और दिल्ली के सामने आने वाली कठिनाईयों को समझता है.
प्रदूषण के प्रभावों पर चर्चा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में एक वास्तविक समय पर प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करने के लिए रियल टाइम आईडेंटिफिकेशन मैकेनिज्म विकसित करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ समझौता किया है. इसकी मदद से हमें यह पता चल सकेगा कि किस स्थान पर, किस समय पर हो रहे प्रदूषण का स्रोत क्या है? जिसके बाद हम उस प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई कर पाएंगे. इसके अलावा, दिल्ली देश का एकमात्र राज्य है, जो अपने सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से सीएनजी पर चला रहा है और प्रदूषण पैदा करने वाले वाहनों के उपयोग रोक लगा दी है.