चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश के हृदय स्थल इंदौर में इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक यूरेशियन समूह (ईएजी) की प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी। इसके लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का भी आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कल यानी शुक्रवार को रूस से आए तीन प्रतिनिधि आए। वहीं आज यानी शनिवार को 112 प्रतिनिधि आएंगे। इसी बीच एयरपोर्ट पर आने वाले डेलिगेट्स का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

‘विजयपुर में कांग्रेस की जीत के शिल्पकार नीटू सिकरवार’, उमंग सिंघार बोले- BJP के चुनावी हथकंडों का मुकाबला नहीं था आसान

इंदौर शहर स्वच्छता के साथ ही तमाम योजनाओं और देश दुनिया की बैठकों के लिए भी जाने जाना लगा है। इसी कारण से एक बार फिर यूरोपियन समूह द्वारा यहां पर एक चार दिवस की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में रूस सहित 9 सदस्य देश के डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे। जिसमें 200 के करीब डेलिगेट्स आने की बात कही जा रही है। यह डेलिगेट्स अंतरराष्ट्रीय देवी अहिल्या पर पहुंचने भी लगे हैं। जिन्हें मालवी पगड़ी और फूल मालाओं के साथ ही ढोलक और शहनाई की गूंज के साथ स्वागत किया जा रहा है।

बुधनी उपचुनाव परिणाम: मामा के गढ़ में चित्त हुई कांग्रेस, 13 हजार से ज्यादा वोटों से जीते रमाकांत भार्गव

बताया जा रहा है कि, यह ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 25 नवंबर से 29 नवंबर तक बैठक आयोजित होगी। जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी फंडिंग के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्र से कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही इस आयोजन में 28 नवंबर को प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शिरकत करेंगे। साथ ही आए हुए डेलिगेट्स को धार के मांडव और कई ऐतिहासिक स्थानों पर भी ले जाया जाएगा। उन्हें इंदौर के लजीज जायके का स्वाद भी दिलाया जाएगा। ताकि वह भारत की संस्कृति को अपने साथ अपने देश साथ में लेकर जा सके। फिलहाल उन्हें एयरपोर्ट से लग्जरी बसों के माध्यम से होटल तक ले जाया गया है। और तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था भी कायम की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m