हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर का नाम अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा। 25 से 29 नवंबर के बीच शहर में यूरेशियन ग्रुप (EAG) और कार्यकारी समूहों की 41वीं बैठक आयोजित की जाएगी। इस बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी भारत सरकार का वित्त मंत्रालय कर रहा है। इसमें 25 देशों के 250 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में मनी लॉन्ड्रिंग, डिजिटल करेंसी और आतंकवाद की फंडिंग रोकने की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
16 साल बाद भारत को मिला मेजबानी का मौका
यूरेशियन ग्रुप की यह बैठक 16 साल बाद भारत में आयोजित हो रही है। अंतिम दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इसमें शामिल होंगी। आयोजन स्थल, आतिथ्य और व्यवस्थाओं को लेकर भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने गुरुवार को इंदौर में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
इन देशों से शामिल होंगे प्रतिनिधि
अमेरिका, रूस, चीन, जापान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, बेलारूस, आर्मेनिया समेत 25 देशों के प्रतिनिधि इंदौर आएंगे। इसके अलावा, यूरेशियन डेवलपमेंट बैंक, एफएटीएफ, यूएनओडीसी, और एडीबी जैसी वैश्विक संस्थाओं के अधिकारी भी इस बैठक में शिरकत करेंगे।
तैयारियों में दिखेगी इंदौर की पहचान
एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत: अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक झलक के साथ किया जाएगा।
56 दुकान पर भोज: प्रतिनिधियों को इंदौर के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए 56 दुकान पर भोज दिया जाएगा।
पर्यटन स्थलों का भ्रमण: अतिथियों को डेली कॉलेज, मांडू और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाएगा।
सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रदर्शन
आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। एमपीएआईडीसी (MPAIDC) की ओर से औद्योगिक विकास और मृगनयनी वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
आयोजन की जिम्मेदारी
एयरपोर्ट प्रबंधन: आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार।
भोजन व्यवस्था: अपर कलेक्टर गौरव बैनल।
सुरक्षा और वाहन प्रबंधन: एडीएम रोशन राय।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन।
इंदौर का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकेगा
यह आयोजन इंदौर के लिए न केवल गौरव का विषय है बल्कि शहर की अतिथि सत्कार और तैयारियों से दुनिया में इसकी विशेष पहचान भी बनेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक