इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी मिली है। 25 से 29 नवंबर तक यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी एंड वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी। जिसमें विभिन्न देशों के करीब 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस आयोजन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।
गुरुवार को इंदौर में यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी एंड वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के संचालक स्मारक स्वैन वर्चुअली शामिल हुए। मीटिंग में स्मारक स्वैन ने आयोजन के संबंध में जानकारी दी। इस बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे है।
ये भी पढ़ें: दशहरे पर महंगाई की मारः 50 फीसदी महंगा हुआ रावण का पुतला, एक से लेकर 25 फीट तक के पुतले से सजा बाजार, कीमत हजारों में
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस आयोजन की तैयारियों के बारे में बताया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जाएंगी। उन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं रखी जाए। यह आयोजन इंदौर नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
क्या है यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी एंड वर्किंग ग्रुप
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों के लिए किए जाने वाली फंडिंग को रोकने के लिए संगठन बना है। भारत, बेलारूस, चीन, रूस, कजाकिस्तान सहित 9 देश इसके सदस्य है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक