लंदन। यूरो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में इटली ने स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मैच के निर्धारित समय तक दोनों की टीम 1-1 गोल से बराबरी पर छूटी थीं. इटली का अब फाइनल में मुकाबला इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा.

यूरोप में इन दिनों फुटबॉल का जुनून छाया हुआ है. अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी यूरो कप प्रतियोगिता कोरोना महामारी से मानसिक तौर पर निजात पाने के लिए सबसे बढ़िया जरिया बना हुआ है. यूरोप की धाकड़ टीमों को हराते हुए स्पेन और इटली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. जीत का दावेदार स्पेन को माना जा रहा था, लेकिन अपने जुनून के लिए ख्यात इटली के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया.

रोमांचक मैच के पहले हाफ में स्पेन का काफी दबदबा रहा. लेकिन फेडरिको चिएसा ने मैच के 60वें मिनट में गोल कर इस दबदबे को एक झटके में खत्म कर दिया. इसके बाद अलवारो मोराटा 80वें मिनट में गोल कर स्पेन को इटली के बराबरी में लाकर खड़ा कर दिया. इस तरह से मैच निर्धारित समय तक एक-एक की बराबरी पर छूटा. 30 मिनट के अतिरिक्त समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. आखिरकार मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें इटली के खिलाड़ियों ने स्पेन को 4-2 से पराजित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : स्पोर्ट्स में जाना चाहते थे Dilip Kumar, किस्मत से बन गए ट्रेजडी किंग, पिता चाहते थे … 

आज होगा दूसरा सेमीफाइनल

इटली का फाइनल में मुकाबला इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच वेम्बले स्टेडियम में बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा. इंग्लैंड 1996 के बाद यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है, और अब उसका मुकाबले अपनी धरती पर इन-फॉर्म डेनमार्क की टीम से होगा.