EURO CUP 2024 Quarter Finals: नीदरलैंड्स की टीम ने रोमानिया की टीम को 3-0 से हराने के साथ यूरो कप 2024 के क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया. इसी के साथ जर्मनी की मेजबानी में खेले जा रहे यूरो कप में राउंड ऑफ 16 के मुकाबले ख़त्म हो गए है.

राउंड 16 में अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्पेन, जर्मनी, पुर्तगाल, फ्रांस, इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड और तुर्किये की टीम ने क्वाटर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है. जबकि, इटली, डेनमार्क, स्लोवाकिया, जॉर्जिया, स्लोवेनिया, बेल्जियम, रोमानिया और ऑस्ट्रिया की टीम का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है.

बता दें कि यूरो कप 2024 के क्वार्टर फाइनल मैच 5 और 6 जुलाई को होंगे. इसके बाद सेमीफाइनल मैच 9 और 10 जुलाई को होंगे. वहीं फाइनल मैच 14 जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा. इस बीच 11, 12, और 13 जुलाई को रेस्ट डे रहेगा.

यूरो कप 2024 क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल

मैचतारीखसमय (भारतीय समयानुसार)
स्पेन बनाम जर्मनी5 जुलाई 2024रात 9:30
पुर्तगाल बनाम फ्रांस6 जुलाई 2024देर रात 12:30
इंग्लैंड बनाम स्विट्जरलैंड6 जुलाई 2024रात 9:30
नीदरलैंड बनाम टर्की7 जुलाई 2024देर रात 12:30

फुटबॉल का दूसरा सबसे मशहूर टूर्नामेंट है यूरो कप

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के बाद यूएफा यूरो कप देशों के बीच होने वाले फुटबॉल इवेंट्स में दूसरा सबसे मशहूर टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के कुछ सबसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसके फैंस पूरी दुनिया में होते हैं. वर्ल्ड कप की ही तरह ये टूर्नामेंट भी 4 साल में आयोजित होता है. पिछली बार कोरोना की वजह से टूर्नामेंट 3 साल पहले 2021 में हुआ था. तब इटली ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H