EV Cars Sales 2025: मार्च का महीना समाप्त हो चुका है और हम अप्रैल में प्रवेश कर चुके हैं. इसी के साथ फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मार्च महीने में देश में बिकी इलेक्ट्रिक कारों के आंकड़े जारी किए हैं.
FADA के अनुसार, मार्च 2025 में देश में कुल 12,356 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 9,792 यूनिट था. यानी 26% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है.
Also Read This: एक्शन मोड में SEBI: स्टॉक टिप्स के नाम पर सोशल मीडिया में फ्रॉड…

सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक कारें किसने बेचीं? (EV Cars Sales 2025)
FADA की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में सबसे अधिक 4,710 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेचीं. सबसे ज़्यादा मांग Tata Nexon EV और Tata Punch EV की रही. इसके अलावा Tiago EV, Tigor EV, और आगामी Curve EV के लिए भी अच्छी मांग देखी गई है.
दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन है? (EV Cars Sales 2025)
टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है एमजी मोटर इंडिया लिमिटेड (MG Motor India), जिसने मार्च 2025 में 3,889 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेचीं. यह कंपनी अब टाटा को कड़ी टक्कर दे रही है.
तीसरे स्थान पर है महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जिसने 1,944 यूनिट इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बेचे. साल भर पहले मार्च 2024 में महिंद्रा ने सिर्फ 652 यूनिट बेची थीं, यानी सालाना आधार पर इसमें बड़ी वृद्धि हुई है.
चौथे और पांचवें स्थान की स्थिति (EV Cars Sales 2025)
चौथे स्थान पर है हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai), जिसने मार्च 2025 में 849 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेचीं.
मार्च 2024 में कंपनी ने मात्र 153 यूनिट बेची थीं.
पांचवें स्थान पर है BYD इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिसने मार्च 2025 में 396 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 144 यूनिट था.
Also Read This: Upcoming IPO Details: आ रहा है 2,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी के पास पहुंची फाइल, जानिए पूरी जानकारी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें