![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जालंधर. देश में जिस तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की गिनती बढ़ रही है, उससे आने वाले समय में पेट्रोल पंपों के स्थान पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंटों की गिनती बढ़ानी होगी।
इस संबंधी सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने के लिए पंजाब सरकार ने पी.एम.आई.डी.सी. को निर्देश दिए हैं, जिसने पेडा (पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के सहयोग से सरकारी स्थानों पर ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का प्रोजैक्ट तैयार किया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/05/EV-Charging-Point.jpg)
प्रोजैक्ट के तहत पी.एम.आई.डी.सी. के अधिकारियों ने गत दिनों निगम से उन स्थानों की सूची मांगी, जहां ऐसे प्वाइंट लगाए जा सकते हैं।
निगम कमिश्नर अभिजीत कपिलेश ने 19 ऐसे स्थानों की सूची पी.एम.आई.डी.सी. के जनरल मैनेजर को भेजी है। एक स्थान पर चार्जिंग प्वाइंट के लिए कम से कम 500 वर्ग फुट जगह चाहिए।
इन सरकारी स्थानों पर लग सकते हैं चार्जिंग प्वाइंट :
गढ़ा रोड नगर निगम जोन
लम्मा पिंड चौक निगम वर्कशॉप
मॉडल टाउन निगम जोन ऑफिस के सामने
नगर निगम ऑफिस स्थित पुरानी वर्कशॉप
वार मैमोरियल के नजदीक फ्लाईओवर के नीचे
गांव वड़िंग के गेट के नजदीक
मॉडल टाउन सीवरेज बोर्ड के ऑफिस के नजदीक
पी.ए.पी. चौक टायलट ब्लॉक के नजदीक
टी.वी. सैंटर के सामने
आदर्श नगर चौपाटी टायलट ब्लॉक के नजदीक
सतलुज चौक पार्क
मोता सिंह नगर मार्किट
दीप फाइनांस के सामने
छोटी बरादरी मार्किट फेज – 2
फोलड़ीवाल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कॉम्प्लेक्स
जमशेर रोड एस.टी.पी. फोलड़ीवाल
अर्बन एस्टेट फेज – 2 मार्किट
जी.टी. रोड बस अड्डा ऑटो स्टैंड के नजदीक
पुरानी जी.टी. रोड मकसूदां चौक
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/05/EV-Charging-Point1.jpg)
- हे भगवान…कई साल प्यार करने के बाद अब प्रेमिका को बुलाना पड़ेगा मां, पिता ने बेटे के प्यार के साथ रचाई शादी!
- कहां छिपा है अमानतुल्लाह खान? आप विधायक को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस की तीन राज्यों में रेड, MCOCA लगाने की तैयारी
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
- ‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी
- आपको विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी जन सुराज, 11 मार्च तक करना होगा आवेदन