रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी मामले में ब्लैकमेलिंग की शिकायत कर सुर्खियों में आए भाजपा नेता प्रकाश बजाज खुद पुलिस के घेरे में आ गए हैं. उन पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. सिविल लाइन थाने ने महिला की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर बजाज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला किरण मगर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “प्रकाश बजाज ने मेरे छेड़छाड़ और धोखाधड़ी किया है. वो बिल्डर और भाजपा नेता है. उन्होंने मुझसे 10 लाख रूपए फाइनेंस के नाम से एडवांस लिए थे. 2016 से और अब 2019 चल रहा है. इस बीच न वो पैसा वापस कर पाए और न ही फाइनेंस करा पाए. उन्होंने कहा था कि फाइनेंस नहीं होगा तो पैसा वापस करूँगा. मैं उनके ऑफिस जाती तो अकेले बुलाते थे और हमेशा रात को 8 बजे के बाद का टाइम देते थे. उन्होंने मुझे घर छोड़ने के नाम पर मेरे शरीर पर टच किया था. मैने उस समय यह बात इसलिए नही बता पाई थी कि वो सत्ता में थे. सरकार उनकी पार्टी की थी. वो पावर में थे मुझ परअटैक करवा सकते थे. मैंने परिचित के लोगो को भी यह बात बताई थी, लेकिन परिचितों ने मुझे मीडिया को बताने के लिए मना किया था.
सिविल लाइन टीआई मोहसिन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी महिला द्वारा थाने अपराध दर्ज कराया गया है. प्रकाश बजाज नाम के व्यक्ति द्वारा 2016 में मकान खरीदने के नाम से कुछ पैसे का लेनदेन हुआ था. प्रकाश बजाज पैसा वापस नही कर रहा था और महिला को बार-बार अपने आफिस में बुलाता था. छेड़छाड़ करता था. आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रॉपर्टी का काम भी करता है.