ब्रिटेन ने बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मतदान करने की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 करने का फैसला किया है. इससे ब्रिटेन में स्कॉटलैंड और वेल्स की तरह अब 16 साल की उम्र पूरा करते ही मताधिकार युवाओं को मिल जाएगा. अगले आम चुनाव के लिए ये फैसला लागू किया जा सकता है. प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की सरकार ने कहा कि इस बदलाव को संसद की मंजूरी के बाद लागू कराया जाएगा. सरकार का कहना है कि ये 16-17 साल के युवाओं को भी अपनी बात रखने का मौका देगी. इस उम्र के बहुत सारे युवा पहले ही सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बता दें कि, ब्रिटेन में मतदान की उम्र में आखिरी बार बदलाव 1969 में हुआ था, जब इसे 21 से घटाकर 18 साल किया गया था।
इससे पहले 16-17 साल के युवा केवल स्कॉटलैंड और वेल्स में कुछ चुनावों में ही वोट डाल सकते थे, लेकिन अब वे पूरे ब्रिटेन में स्थानीय, क्षेत्रीय और आम चुनावों में हिस्सा ले सकेंगे।
802 बोतल शराब गायब होने का मामला : जांच में बेदाग निकले चूहे, मंत्री जी ने खुद दी क्लीन चिट, बोले- चूहे निर्दोश, अब दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस फैसले को लेकर डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एंजेला रेयनर ने कहा कि हम आयुसीमा से जुड़े बदलाव लागू कर युवाओं को मुख्य राजनीतिक धारा से जुड़ने का बड़ा मौका दे रहे हैं. एक बड़े बदलाव के तहत मतदाता पहचान पत्र में ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी बैंक कार्ड और मौजूदा डिजिटल पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और वेटरन कार्ड को भी शामिल किया जाएगा. इससे अधिक से अधिक लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर सकें.
‘मराठी को महाराष्ट्र में ही पीटा, हम मारवाड़ी हैं…’, WhatsApp स्टेट्स लगाने वाले दुकानदार की हुई जमकर पिटाई ; MNS कार्यकर्ताओं ने मंगवाई माफी, जुलूस भी निकाला
विदेशी दखलंदाजी और उम्मीदवारों को प्रभावित करने की आशंका कम करने के लिए राजनीतिक दलों को चंदे के नियम भी कड़े कर दिए गए हैं. इसमें गैर सूचीबद्ध संगठनों से 500 पाउंड ($670) से अधिक के चंदे पर अंकुश शामिल है. साथ ही शेल (मुखौटा) कंपनियों के जरिये चंदा देने पर रोक के कदम शामिल हैं.
रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, गुरुग्राम ज़मीन घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, 37.6 करोड़ की 43 प्रॉपर्टी अटैच ; 18 घंटे हुई थी पूछताछ
फैसले के पीछे का कारण
दरअसल, ब्रिटेन सरकार चाहती है कि अगले आम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाओं को वोटिंग में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है. पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत 59.7 फीसदी रहा था, जो 2001 के बाद से कम से कम था. हालांकि हाउंस ऑफ कॉमंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन देशों में मताधिकार की उम्र घटाकर 18 से 16 की गई है. वहां मतदान प्रतिशत में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया है. लेबर सरकार की लोकप्रियता में पिछले कुछ सालों में भारी गिरावट आई है.
देश का नया रक्षक ‘आकाश’… इसकी मार से पल भर में खत्म होगा दुश्मन ; देखें वीडियो
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक