
अभिषेक सेमर, तखतपुर। किसान पर हमले के 12 घंटे बाद भी वन विभाग शेर का रेस्क्यू नहीं कर पाया है. रेस्क्यू टीम की सुसत रवैया के चलते और टीम में डॉक्टर नहीं होने से अभी तक शेर काे नहीं पकड़ा जा सका है. इधर घटना के बाद से आसपास के कई गांव के ग्रामीण दहशत में हैं. अपनी और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.
शेर का रेस्क्यू नहीं हो पाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. मौके पर डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं. बता दें कि तखतपुर थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में किसान शिव कुमार जायसवाल धान की फसल की रखवाली करने खेत गया था. इस दौरान शेर ने उस पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें – फसल रखवाली करने खेत गए किसान पर शेर का हमला, इलाज के लिए सिम्स किया गया रेफर…

हमले से बेहोश हुआ किसान होश में आने पर परिजनों को फोन के जरिए शेर के हमले की जानकारी दी. शेर के पंजे और दांत से किसान के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है, उन्हें उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारों का कहना है कि तखतपुर सर्कल से लगे जंगलों में लगातार पेड़ों की अवैध कटाई हो रही. इसकी वजह से जंगली जानवर खाने-पीने की तलाश में गांव की ओर रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से इंसानों से उनकी भिड़ंत हो जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें