पीलीभीत. एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि शादी के तीन महीने बाद भी शारीरिक संबंध नहीं बनाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति सुहागरात मनाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कर रहा है.
पीलीभीत कोतवाली थाने में दुल्हन ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दुल्हन ने अपने पति पर शादी के तीन महीने बीतने के बाद भी शारीरिक संबंध न बनाने का आरोप लगाया. सेक्स करने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है. लिखी शिकायत के मुताबिक शादी के लिए तैयार दोनों परिवारों के बीच पांच लाख रुपए का समझौता हुआ था. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन हनीमून के ट्रिप पर नैनीताल चले गए.
दहेज के नाम पर पति करता है गाली-गलौज
महिला की शिकायत के मुताबिक नैनीताल में उसके पति ने किसी समय अश्लील फोटो खींच लीं और उसके बाद अब उन्हीं फोटो के एवज में दस लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा है. उसका कहना है कि पैसा देने के बाद ही वो सुहागरात मनाएगा. दुल्हन का आरोप है कि पति और उसकी सास ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. दोनों उसके साथ गाली-गलौज करके दहेज देने की मांग कर रहे हैं.
तीन महीने बीतने के बावजूद नहीं बनाया संबंध
पीड़ित महिला का कहना है कि 6 फरवरी 2023 को बदायूं के थाना बिसौली इलाके में रहने वाले लड़के से उसकी शादी हुई थी. उसके घरवालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से 20 लाख रुपए शादी में खर्च किए थे. यहां तक कि 15 लाख रुपए के जेवर भी दहेज के तौर पर दिए. मगर पति ने शादी के बाद भी उसके साथ सुहागरात नहीं मनाई. न ही तीन महीने बीतने के बावजूद उसके साथ उसके पति ने शारीरिक संबंध कायम किए.
इसे भी पढ़ें – कमरे में युवती के साथ इश्क लड़ा रहा था पति, तभी आ पहुंची पत्नी, दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
हनीमून पर जाने के लिए 10 लाख की डिमांड
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक उसने 29 मार्च के इस बारे में सबसे पहले अपनी सास को बताया था, लेकिन सास ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उसने ये बात अपनी मां को बताई. 22 अप्रैल को जब दूल्हा अपनी ससुराल गया तब उसकी सास ने अपने दामाद से पूछा कि अगर कोई बीमारी है तो बता दे उसका इलाज करवा दिया जाएगा तब दूल्हे ने कहा कि 10 लाख रुपए दे दो वो हनीमून पर चला जाएगा.
महिला का बनाया अश्लील वीडियो
इस बार लड़की के घरवालों ने 5 लाख रुपए दूल्हे को दिए तो वो अपनी पत्नी को लेकर हनीमून पर नैनीताल गया. दुल्हन के मुताबिक हनीमून के दौरान वो अपने पति के साथ कमरे में ही रही, लेकिन उनके बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं बने. जब लड़की ने अपने पति से पूछा तो उसने कहा कि बचे हुए पांच लाख रुपए लेकर आए. इतना ही नहीं उसके पति ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए. अब उसका पति कहता है कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो वो इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक