संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डिंडोल में सरपंच पर ग्रामीणों ने अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. जहां ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत डिंडोल के सरपंच रामनिवास के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई के आदेश के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर लोरमी एसडीएम को लिखित में ज्ञापन सौंपा है.

आरोप है कि वर्तमान सरपंच के द्वारा कई कार्यों में अनियमितता कर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी शिकायत 3 साल पहले की गई थी. जिसकी जांच के बाद मुंगेली जिला पंचायत के द्वारा शिकायत को सही पाया गया. इसके साथ ही सरपंच के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए धारा 40 के तहत कार्रवाई करने आदेश भी जारी किया गया है.

इसके बावजूद आज तीन साल बीत जाने के बाद भी सरपंच को बर्खास्त करने की कार्रवाई नहीं की गई है और आज भी वह स्वतंत्र रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त होकर कार्य कर रहा है. वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बिना किसी राजनीतिक दबाव में आए सरपंच के खिलाफ पूर्व की लंबित धारा 40 के तहत तत्काल बर्खास्त करने की कार्रवाई सहित वर्तमान सरकार में जीरो टारलेन्स भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और प्रशासन का एक मिसाल कायम हो सके. साथ ही एक संदेश उन लोगों को भी जाए जो पद में रहकर सेवा नहीं भ्रष्टाचार करते हैं. बहरहाल देखना होगा इस पूरे मामले में कब तक जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की जाती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें