सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर में पिछले 8 महीने से सदन की कार्रवाई नहीं हुई है. इसकी वजह है निगम में नेता प्रतिपक्ष का नहीं चुना जाना. इसलिए नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं होने से अभी तक सदन की कार्रवाई नहीं हुई है.

नगर पालिका निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि नियमतह सामान्य सभा के सदन में जनहित के मुद्दे, विकास कार्यों की रणनीति बनाई जाती है, लेकिन पिछले 8 माह से सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है. इसके पीछे का कारण नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं होना है. सामान्य सभा के दिन तारीख़ निर्धारण में समस्या आ रही है, क्योंकि बीजेपी पार्षद दल के नेता के रूप में किसे बुलाया जाए, यह स्पष्ट नहीं है.

इसीलिए आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय को पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष के चयन नहीं होने पर होने वाली समस्याओं से रूबरू कराया है. साथ ही पूछा गया है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में किसे आमंत्रित किया जाए, ताकि जनहित के मुद्दों और विकास कार्यों की रणनीति पर मुहर लगाया जा सके.

बता दें कि नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 29(1,2) के तहत नगर निगम के कामकाज संचालन, संपादन अधिनियम के तहत सामान्य सभा में जनहित के मुद्दों पर चर्चा और विकास कार्यों के संबंध में निति निर्धारित की जाती है.