नॉनवेज फूड को खाने के साथ-साथ इसे पकाने का भी अलग ही मजा है. जिन लोगों को नॉनवेज बहुत पसंद होता है उनके घरों में तो हफ्ते में एक या दो बार नॉनवेज बनता ही है.मुंह में पानी ले आने वाले चिकन, मीट या दूसरी चीजों को बनाने वालों में एक अलग ही एक्साइटमेंट रहती है. कुकिंग के बाद इसके स्वाद चखना भी एक तरह का एंजॉयमेंट है.

नॉनवेज फूड का स्वाद लाजवाब होता है और अब इन्हें कई तरीकों से तैयार किया जाता है. स्वाद में लाजवाब नॉनवेज फूड से एक दिक्कत अमूमन हर किसी को परेशान करती है. कुकिंग के बाद बर्तनों में नॉनवेज फूड की बदबू रह जाती है. इसे ठीक से दूर न किया जाए तो इसकी महक दूसरी खाने पीने की चीजों में भी आ सकती है. अगर घर में कोई शाकाहारी है तो इससे परेशानियां और बढ़ जाती है. आज हम आपको कुछ घरेलू tips बताएंगे जिनकी मदद से इस बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है.

गर्म पानी का ही करें इस्तेमाल

गर्म पानी के फायदों को भला कौन नहीं जानता. गर्म पानी से ना सिर्फ दाग लगे कपड़े साफ धुलते हैं बल्कि गर्म पानी बर्तनों को साफ करने में भी वरदान जैसा है. तुरंत झूठे बर्तनों को गर्म पानी से धोंए तो बदबू की समस्या खत्म हो सकती है. इससे बर्तनों की चिकनाई और महक आसानी से खत्म हो जाती है.

विनेगर का करे use

हम सभी जानते हैं कि विनेगर में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज मौजूद हैं फिर चाहे वो जिद्दी दाग हो या बदबू. नॉनवेज या दूसरे फूड्स की बदबू को दूर करने के लिए सबसे पहले बर्तनों को नॉर्मली वॉश करें और फिर इन्हें विनेगर वाले गर्म पानी में छोड़ दें. और थोडी देर बाद साफ पानी से धो लें.

नींबू वाला पानी

नींबू में भी साफ-सफाई के गुण मौजूद हैं क्योंकि इसमें एसिड कॉन्टेंट मौजूद होता है. मार्केट में नींबू से बने कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो बर्तनों को अच्छे से साफ कर पाते हैं. आप चाहे तो नींबू को लिक्विड डिश बार में ऐड करके बर्तन साफ कर सकते है.

बेकिंग सोडा और पानी

अगर बर्तनों में नानवेज की बनी हुई बदबू को आसानी से हटा नहीं पाते हैं तो आपको बेकिंग सोडा की हेल्प लेनी चाहिए. इसके लिए पहले बर्तनों को डिश बार से साफ कर लें और फिर बेकिंग सोडा वाले पानी में कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद फिर बर्तनों को डिश से साफ करना न भूलें.

कॉफी पाउडर

कॉफी की महक बहुत शानदार होती है पर क्या आप जानते हैं कि इससे बर्तनों में आने वाली बदबू को भी दूर किया जा सकता है. एक बर्तन में पानी लें और इसमें थोड़ी सी कॉफी मिलाएं. अब इससे बर्तनों को डाल दें और थोड़ी देर बाद डिश बार से क्लीन कर लें.

अच्छे डिशवाश और स्क्रब का इस्तेमाल

बर्तनों को क्लीन करने के लिए आप एक अच्छे स्क्रब का इस्तेमाल करना तो जरूरी है हि, लेकिन क्या आप जानती है कि सही डिशवॉश डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से बर्तनों पर मांस और अंडे की अप्रिय गंध से छुटकारा पाया जा सकता है.आप ऐसे डिशवॉश डिटर्जेंट को चुनें, जिसमें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे पुदीना, नींबू और अदरक आदि शामिल हों. यह ना सिर्फ बर्तनों को डीप क्लीन करता है, बल्कि उनकी दुर्गंध को भी हटाता है. खासतौर से, नींबू विशेष रूप से किसी भी बुरी गंध को दूर करने में सहायक है. यह बर्तनों से बैक्टीरिया को हटाने में भी मदद कर सकता है.