शिवम मिश्रा, रायपुर। वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं द्वारा विवादित सीन हटाने और माफी मांगने के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी है। राजधानी रायपुर में भाजयुमो द्वारा वेब सीरीज के विरोध में प्रदर्शन किया गया। भाजयुमो ने फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर और सैफ अली खान का पुतला जलाया।

बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में भाजयुमो कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और उन्होंने वेब सीरीज के कलाकार सैफ अली खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजयुमो नेताओं ने तांडव को बैन करने के साथ ही कलाकारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के संजू नारायण सिंह ने कहा कि 16 जनवरी को अमेजॉन प्राइम द्वारा तांडव वेब सीरीज का प्रसारण किया गया था,,, उस फिल्म में जिस प्रकार से हिन्दू देवी देवताओं को प्रसारित किया गया। इससे निश्चित हम हिन्दू धर्म के लोगो को ठेस पहुँची है। तांडव वेब सीरीज को तत्काल बैन किया जाए और वेब सिरिज के निर्देशक और फ़िल्म कलाकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। आज हम सभी भाइयो ने उनके खिलाफ पुतला दहन किया है और पुलिस अधीक्षक के पास जाकर फ़िल्म के कलाकारों के खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। हर बार देखा जाता है की हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ कोई भी फ़िल्म बन जाती है। कोई भी रोल कर दिया जाता है। जो असहनीय है।