सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राज्य में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगने के बाद भी थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर हुक्का बार संचालित हो रहा है. सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास की टीम ने द रेस्टोरेंट कैफ़े में दबिश दी. इस दौरान संचालक नदारद था.
इस मामले में बाल सुरक्षा एवं विकास अधिकारी नवनीत ने बताया कि जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास व कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई निरंतर चल रही है. लगातार 2 महीने कार्रवाई की जा रही हैं. बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बालकों का अवैध प्रवास, अनैतिक व्यापार की रोकथाम जैसे मामलों में कार्रवाई के लिए दो टीमें लगी हुई है. कभी स्पा सेंटर, कभी पार्लर, कभी होटल, कभी रेस्टोरेंट्स, कभी चौक-चौराहों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक हमे भिक्षावृत्ति के बहुत से प्रकरण मिले हैं, लगातार दो महीने से जारी कार्रवाई की सूची तैयार की जा रही है जो जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा. किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत बाल श्रम कराए जाने वाले 10 बालकों को रेस्क्यू करके भिक्षावृत्ति को भी हमें 10 प्रकरण मिले इसी तरह से लगातार कार्रवाई जारी है.