दिल्ली. IPL 2021 के दूसरे चरण में लोगों में इसका क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है. लेकिन ऐसा मुल्क भी है, जो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 खेल चुका है और ICC का अहम मेंबर है, जिसके बावजुद इस मुल्क में भारत की मेगा टी-20 लीग IPL के लाइव ब्रॉडकास्ट को देखने पर पाबंदी लगाई गई है. हम बात कर रहे हैं Afghanistan की.

बता दें कि Afghanistan में IPL 2021 के लाइव ब्रॉडकास्ट पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. वहीं, इस पाबंदी की वजह Anti-Islamic Contents को बताया जा रहा है.

महिला के क्रिकेट खेलने पर पाबंदी

वहीं, हाल में ही Afghanistan पर Taliban की हुकूमत हो गई है. जिसके बाद यहां पर कई तरह के एंटरटेनमेंट पर पाबंदी लगाई जा चुकी है, जिसमें खेल इवेंट भी शामिल किया गया है. इस मुल्क में महिलाओं को कोई भी स्पोर्ट्स खेलने की इजाजत नहीं है. हालांकि पुरुषों को क्रिकेट खेलने की इजाजत है.

इसे भी पढ़ें – IPL : डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने दिखाया कमाल, घरेलू टूर्नामेंट में किया अच्छा प्रदर्शन …

क्या महिलाओं को मिलेगी इजाजत?

Afghanistan के नए डायरेक्टर जनरल फॉर स्पोर्ट्स Bashir Ahmad Rustamzai से जब पूछा गया था कि क्या उनकी हुकूमत में महिलाओं को स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने की इजाजत होगी तो उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध लिया.

ICC दे सकती है सजा

ICC के नियमों के मुताबिक उसी मुल्क को टेस्ट स्टेटस दिया जाता है, जहां महिलाओं की एक्टिव क्रिकेट टीम होती है. हालांकि Afghanistan Cricket Board ने ऑस्ट्रेलिया से गुजारिश की है कि वो अफगान पुरुष क्रिकेट टीम को सजा न दें.

एसीबी चेयरमैन Azizullah Fazli ने बाद में मीडिया से कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि उनके मुल्क की महिलाएं क्रिकेट खेल सकेंगी. 25 महिला प्लेयर्स की टीम ने अफगानिस्तान में ही रुकने का फैसला किया.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धमकी

इस मुद्दे को लेकर Cricket Australia ने भी धमकी दी थी कि अगर Afghanistan में महिलाओं को क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी तो वो टेस्ट मैच को कैंसिल कर देंगे. तालिबान के इस फैसले से अफगान टीम का टेस्ट दर्जा छिन सकता है.

T20 WC खेलेगी अफगान टीम

क्रिकेट का खेल Afghanistan में काफी पॉपुलर है, अफगान टीम साल 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप खेल चुकी है और अब 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक UAE और Oman में होने वाले T20 World Cup 2021 में हिस्सा लेगी.