इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लोकप्रिय टीवी होस्ट और सांसद रहे आमिर लियाकत को मरने के बाद भी लोग सुकून से नहीं रहने दे रहे हैं. दफनाए जाने के बाद अब आमिर लियाकत के शव को बाहर निकाला जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान की एक अदालत ने आमिर लियाकत के शव का पोस्टमॉर्टम कराने का आदेश दिया है.

अब्दुल अहद नाम के एक शख्स की याचिका पर पिछले हफ्ते न्यायिक मजिस्ट्रेट (ईस्ट) ने कब्र खोदकर शव के पोस्टमार्टम का आदेश जारी किया था. याचिकाकर्ता ने आमिर लियाकत की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उनके शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. इसके बाद अदालत ने आदेश दिया है. अदालत के इस फैसले की काफी आलोचना की जा रही है, यहां तक कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज इसका विरोध कर रहे हैं.

आमिर लियाकत अपनी तीसरी पत्नी दानिश शाह के साथ

आमिर लियाकत की कब्र को खोदे जाने के विरोध में पाकिस्तानी अभिनेत्री उशना शाह भी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शव को कब्र से बाहर निकालने से उनके बच्चों को और पीड़ा ही होगी. वे पहले ही काफी कुछ झेल चुके हैं. पाकिस्तान की दिग्गज अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने भी अदालत के आदेश का विरोध किया. उन्होंने बाकायदा वीडियो पोस्ट कर लियाकत की मौत के लिए सोशल मीडिया ट्रोलिंग को जिम्मेदार ठहराया.

पाकिस्तान के टीवी होस्ट वसीम बादामी ने भी आमिर लियाकत का पोस्टमॉर्टम कराने के अदालत के आदेश पर चिंता जताई. बादामी ने ट्वीट कर कहा कि लियाकत को मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद बिना ऑटोप्सी के दफनाया गया था. उनके बच्चों को और पीड़ा मत पहुंचाएं. आमिर लियाकत की पहली बीवी सैयदा बुशरा इकबाल शुरुआत से ही उनके पोस्टमॉर्टम के खिलाफ थी लेकिन अब अदालत के फैसले के बाद वह दुविधा में हैं.

बता दें कि आमिर लियाकत का 9 जून को निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी. उनकी मौत पर सिने जगत से लेकर नेताओं तक ने शोक जताया था. हालांकि, पुलिस ने उनकी संदेहास्पद मौत को लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही थी, लेकिन परिवार ने इससे इनकार कर दिया था. लियाकत अपनी तीन असफल शादियों और तलाक को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे थे. 18 साल की तीसरी बीवी दानिया शाह की वजह से उन्हें भारी जिल्लत झेलनी पड़ी थी. शादी के चंद दिनों के बाद ही दानिया ने तलाक मांगते हुए बड़ी रकम हर्जाने के तौर पर मांगा था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें