मनोज यादव, कोरबा। एक तरफ कोयला की अफरा-तफरी को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है, वहीं दूसरी ओर कोरबा में कोयला चोरी का अवैध कारोबार बेलगाम जारी है. ऐसे ही एक मामले में पाली पुलिस ने चोरी के कोयले से लदे एक हाइवा को जब्त किया है.

दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़बुड़ के पास स्कूल के पीछे हाइवा कीचड़ में फंस गया. ग्रामीणों को लगा कि खदान से कोयला लेकर जा रहे वाहन चालक के पास दस्तावेज होगा, गांव वालों ने जब पड़ताल की तो चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला, बल्कि चोरी का कोयला होने की बात सामने आई.

वाहन चालक मनीष कुमार ने बताया कि वह वाहन मालिक कोरबा निवासी दीपका अग्रवाल के कहने पर ग्राम बुड़बुड़ से कोयला लोड कर हाइवा को रतनपुर लेकर जा रहा है. इस दौरान बीच में सड़क में कीचड़ की वजह से हाइवा फंस गई. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना तत्काल पाली थाना में दी.

पाली थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू की. हाइवा में लोड कोयले के संबंध में वैध दस्तोवजों मांगने पर चालक कोई कागजात पेश नहीं कर पाया. इस पर पुलिस ने हाइवा में लोड 9 टन कोयला को जब्त किया, जिसकी कीमत 45 हजार बताई गई है. इसके साथ ही पुलिस चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक