विक्रम मिश्र, लखनऊ. महाकुम्भ 2025 में ड्यूटी के लिए जाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल 15 हजार पुलिसकर्मी महाकुम्भ स्थल पहुंच गए हैं. वहीं 4 हजार पुलिसकर्मी अपनी आमद महाकुम्भ में नहीं दिए हैं. महाकुम्भ में लंबे समय तक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये तक का बोनस दिया जाता है. हालांकि ये बोनस भी पुलिसकर्मियों से ड्यूटी करवा पाने में नाकाफी साबित हो रहा है.
महाकुम्भ में कई पुलिसकर्मी स्वेच्छा से भी नौकरी करने जाते हैं, लेकिन बहुत से पुलिस वाले अपनी ड्यूटी कटवाते हैं. हालांकि ड्यूटी पर नहीं जाने वाले पुलिसकर्मियों को बाद में माफी मिल जाती है. इसकी एक वजह ये भी है कि अभी तक 4 हजार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा सके हैं.
पिछली बार बोनस को लेकर लगे थे आरोप
सबसे ज्यादा ड्यूटी पुलिसकर्मियों की ही महाकुम्भ में लगती है. इसके लिए तैनात पुलिसकर्मियों को 1 लाख रुपये तक का बोनस दिया जाता है. लेकिन पिछली बार 2013 के महाकुम्भ में पुलिस अधिकारियों पर अपनों और ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों को महाकुम्भ के फील्ड में तैनात कर दिया गया था. जिसके कारण मूल स्थान पर कार्य करने वाले जवानों ने गड़बड़ी के आरोप भी लगाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें