दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में लगातार माओवादी उत्पात मचा रहे हैं. सुकमा में माओवादियों ने रविवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें सीआरपीएफ का एसआई शहीद हो गया. बावजूद इसके सीआरपीएफ बिना मलाल के गांव के लोगों को अपने साथ जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रही है. कुआकोंडा के खेल मैदान में सीआरपीएफ 111 बटालियन ने गांव के लोगों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया.
सीआरपीएफ के लगाए गए मेडिकल कैंप में दर्जनों ग्रामीणों ने लाभ उठाया. इसमें युवाओं को खेल सामग्री और क्रिकेट मैच जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया. वहीं गांव के लोगों को रोजमर्रा का समान भी वितरित किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट ने कहा ग्रामीण बेहिचक कैंप में आ सकते है और फोर्स की मदद ले सकते हैं. फोर्स सुरक्षा के लिए मित्रता के भाव के साथ काम करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक