दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच वनडे सीरीज में दुसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार मिली हो लेकिन एक खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया है. अपने खेल से इस खिलाड़ी ने बड़े-बड़े दिग्गज प्लेयरों का रिकार्ड ध्वस्त किया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम का विकेटकीपर Rishabh Pant है. भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच खले गए दुसरे मुकाबले में Rishabh Pant ने 71 गेंदों में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 287 तक पहुंच था.

पंत ने पार्ल में खेली शानदार पारी

Rishabh Pant ने पार्ल के Boland Park में 71 गेंदों में 119.71 की स्ट्राइक रेट 85 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. पंत वनडे में अपने पहले शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे तभी Tabraiz Shamsi ने उन्हें Aiden Markram के हाथों कैच आउट करा दिया.

इसे भी पढ़ें – Priyanka Chopra ने फैंस को दिया गुड न्यूज, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताई खुशखबरी … 

दक्षिण अफ्रीका में बनाया ये रिकॉर्ड

प्रोटियाज टीम के खिलाफ Rishabh Pant भले ही अपना शतक पूरी न कर पाए हों, लेकिन वो भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.

3 भारतीय दिग्गजों से आगे निकले पंत

Rishabh Pant ने इस शानदार पारी की बदौलत Rahul Dravid के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 77 रन की पारी खेली थी. पंत ने MS Dhoni के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, माही ने 2013 में प्रोटियाज टीम के खिलाफ 65 रन बनाए थे. इसके अलावा Saba Karim ने भी 1997 में इस धरती पर 55 रन की पारी खेली थी.

इसे भी पढ़ें – IPL 2022 Mega Auction : नीलामी से पहले लखनऊ और अहमदाबाद ने चुने अपने खिलाड़ी, जानिए किसे सौंपी गई कमान, देखें लिस्ट … 

दक्षिण अफ्रीकी धरती पर वनडे में भारतीय विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर

ऋषभ पंत – 71 गेंदों में 85 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)
राहुल द्रविड़ – 102 गेंदों में 77 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2001)
एमएस धोनी – 71 गेंदों में 65 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2013)
राहुल द्रविड़ – 72 गेंदों में 62 रन बनाम इंग्लैंड (2003)
सबा करीम – 48 गेंदों में 55 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (1197)