चुनाव हारने के बाद भी विधायकों का सरकारी बंगले से मोह भंग नहीं हुआ है. आलम ये है कि 14 पूर्व विधायकों ने अब भी अपना सरकारी बंगला खाली नहीं किया है और वे यहां अवैध तरीके से काबिज है. पूरा मामला ओडिशा का है. ये खुलासा खुद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में किया. बालासोर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक मानस कुमार दत्ता के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने वर्तमान विधायकों को आवंटित सरकारी क्वार्टरों और उन पूर्व सदस्यों की जानकारी प्रस्तुत की, जिन्होंने अब तक अपने क्वार्टर खाली नहीं किए हैं. (14 पूर्व विधायको ने अवैध तरीके से किया कब्जा)
आंकड़ों के अनुसार, 14 पूर्व विधायक भुवनेश्वर के विभिन्न स्थानों पर सरकारी क्वार्टरों का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर रहे हैं. इनमें से पूर्व विधायक अमर प्रसाद सतपथी और संतोष सिंह सलूजा स्वास्थ्य के आधार पर सरकारी क्वार्टरों का उपयोग कर रहे हैं.
देंखे सूची
- Also Read: यहां होती थी Success Deal, युवती ऐसे लेती थी झांसे में
- Also Read: ओडिशा में 11,710 बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार, क्या कर रही सरकार ?