सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन से चर्चा के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल ख़त्म करने की सहमति बनने के बाद भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारियों ने अकाउंट में पैसे नहीं आने तक हड़ताल खत्म नहीं करने की बात कही है. ऐसे में एक बार फिर गतिरोध पैदा हो गया है, जिससे विश्वविद्यालय का काम ठप पड़ा है.

सातवें वेतनमान के एरियर्स एवं पदोन्नति को लेकर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. गत दिवस विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ हुई बैठक में कर्मचारियों की माँगों पर सहमति बनी था, जिसके बाद हड़ताल ख़त्म करने की बात भी कही गई, लेकिन अब भी कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं.

विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव प्रदीप मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन के साथ बैठक में मांगों पर सहमति बन गई है, लेकिन जब तब तक सातवें वेतनमान एरियार्स का पैसा हमारे खाते में जब तक नहीं आ जाए, हम हड़ताल पर ही रहेंगे. बैठक के बाद हमने अपने सभी कर्मचारी से बातचीत की उनका कहना है कि पहले भी हमने हड़ताल ख़त्म किया था, और मांग पूरी नहीं हुई थी. सिर्फ़ आश्वासन दिया गया था, इसलिए इस बार जब तक माँग पूरी नहीं होगी हम हड़ताल ख़त्म नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें : व्यापारी के घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या था उनका इरादा…

वहीं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीशकांत पांडे ने बताया कि हड़ताली कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उनकी मांगों पर सहमति प्रबंधन ने दे दी है. आदेश भी जारी कर दिया गया है. कर्मचारियों का जिस तरह प्रॉमिस किया गया था कि आज हड़ताल ख़त्म करना है. ये हड़ताल ख़त्म करेंगे नहीं तो इनके जो प्रक्रिया है, उसको कौन करेगा? प्रक्रिया तो इनको ही करना है, इसलिए हड़ताल ख़त्म करें और जिन मुद्दों पर सहमति बनी है, उनको लेकर फ़ाइल कार्य शुरू करें.

Read more : CM Baghel’s Father’s Health Deteriorated; Referred To Raipur